मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार की विफलता और पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को ट्वीट करके एक बार फिर पीएम मोदी को उनकी चुप्पी पर घेरा। खड़गे ने कहा कि आपके ‘मन की बात’ में पहले ‘मणिपुर की बात’ शामिल होनी चाहिए थी, लेकिन उम्मीद करना बेकार है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट में कहा, सीमावर्ती राज्य मणिपुर में स्थिति अनिश्चित और अत्यधिक परेशान करने वाली है। मणिपुर हिंसा को लेकर आपने अब तक एक शब्द भी नहीं बोला है। आपने हिंसा को लेकर अब तक एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है और आप अभी तक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से भी नहीं मिले हैं। ऐसा लगता है कि आपकी सरकार मणिपुर को भारत का हिस्सा ही नहीं मानती है। यह अस्वीकार्य है।