पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। पुनपुन में जेडीयू के युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने पटना-गया मार्ग जाम कर दिया।जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीनने कहा, “जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। भाजपा और जदयू सरकार का स्पष्ट मानना है कि हम अपराधियों को छोड़ते नहीं हैं। हम जांच करेंगे और जहां भी कमियां हैं उसे दूर करेंगे। बीजेपी-जदयू सरकार अपराधियों पर चोट करती है। अपराधियों पर चोट लगेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।