बैतूल:मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट के बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भलावी की मौत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई है और 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रघुवंशी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले शाम को मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार अशोक भलावी को अचानक दिल का दौरा पड़ा और जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।