नई दिल्ली:कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अब पार्टी नेता अलग-अलग राज्यों में इसे जनता तक पहुंचाने के काम में लग गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को राहुल गांधी ने हैदराबाद की अपनी रैली में न्याय योजना के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि ये क्रांतिकारी योजना है, जो देश का चेहरा बदल देगी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद लोग फिर से गरीबी में घुस गए हैं। इसलिए हम नारी न्याय कानून लाएंगे, जिसमें हर गरीब परिवार की महिला के बैंक अकाउंट में साल में एक लाख रुपए डाले जाएंगे।
राहुल गांधी ने रंगारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हिंदुस्तान में मोदी सरकार के आने के बाद करोड़ों लोग फिर से गरीबी में घुस गए हैं। इसलिए हम एक ‘नारी न्याय कानून’ लाएंगे। नारी न्याय हिंदुस्तान की हर एक परिवार के महिला के बैंक अकाउंट में साल में 1 लाख रुपया डालेगी। ये एक क्रांतिकारी कदम है। इससे पूरे देश का चेहरा बदल जाएगा। आप सोचिए हिंदुस्तान के सबसे गरीब परिवारों को कम से कम 1 लाख रुपये सीधे बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी की सरकार देने जा रही है। इसका मतलब हिंदुस्तान में कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा जिसकी आमदमी 1 लाख रुपये प्रति वर्ष नहीं होगी… ।”
राहुल ने ये भी कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद 30 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ का लोन देश के अमीरों को दे दिया है। किसानों का एक रुपए का भी कर्ज माफ नहीं किया गया।