पटना:दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा ”हमारा गठबंधन सबसे पुराना है। हम हर परिस्थिति में साथ रहे हैं। हमारी समझ है। बिहार के नतीजे आपको चौंका देंगे। हमने इस बात पर सहमति जताई है कि लेफ्ट, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सबको सीट शेयर मिलेगा। जल्द इसकी घोषणा होगी।