नई दिल्ली:जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के नतीजों का ऐलान हो गया है। इस चुनाव में लेफ्ट के उम्मीदवारों ने चारों सीटों पर कब्जा किया है, जबकि संघ-बीजेपी समर्थित विद्यार्थी परिषद को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय ने विद्यार्थी परिषद के उमेश चंद्र अजमीरा को 934 वोटों से हराया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अविजीत घोष ने 2649 हासिल किए और उन्होंने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1104 वोटों से हराया।
इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट की प्रियांशी आर्य को 3307और ABVP के अर्जुन आनंद को 2309 वोट मिले। जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट उम्मीदवार मोहम्मद साजिद ने 2893 वोट पाकर जीत हासिल की। इस पद के लिए विद्यार्थी परिषद के गोविंद दांगी को 2496 वोट मिले।
जेएनयू में छात्र यूनियन के लिए 22 मार्च को वोटिंग हुई थी और उस दौरान रिकॉर्ड 73% मतदान हुआ था। पिछले 12 साल में यह पहला मौका था जब इतनी भारी संख्या में छात्रों ने वोट दिया था। इससे पहले 2019 में 67.9% मतदान हुआ था।