मुंबईः‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर मुंबई के शिवाजी पार्क में ‘इंडिया’ गठबंधन की विशाल रैली में विपक्षी गठबंधन के तमाम दिग्गज जुटे। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक मुखौटा हैं और वह ईवीएम, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग’’ के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकते हैं। गठबंधन के घटक दलों के तमाम नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर बीजेपी पर हमला बोला और ईवीएम में धांधली को लेकर लोगों से अलर्ट रहने का आह्वान किया।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने मणिपुर से मुंबई तक की अपनी यात्रा पूरी की। मुंबई एक शक्तिशाली शहर है, यह क्रांतिवीरों की भूमि है। यहां के आंदोलन की आवाज पूरे देश में गूंजती है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी जो भी कर रही है, वो देश का संविधान बदलने के लिए कर रही है। अगर एक बार संविधान बदल गया तो फिर से इस देश में गुलामी आ जाएगी, हम आजाद नहीं रहेंगे। एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो आगे से चुनाव नहीं होंगे। मोदी जी के पास RSS की शक्ति है। इसी विचारधारा से वह हमसब को कुचलना चाहते हैं।