नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की दूसरी शिकायत पर नया समन जारी किया है, क्योंकि उन्होंने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्डरिंग मामले में पूर्व में जारी किए गए समन का पालन नहीं किया था। कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है।