दिल्ली पुलिस ने बुधवार को फरवरी 2020 में हुए पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से संबंधित मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष 5वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। नवंबर 2020 में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद अदालत ने मामले का संज्ञान लिया।