नई दिल्ली:दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “पूरे दिल्ली में जिस तरह DDA के माध्यम से लोगों के घरों को उजाड़ने का अभियान चल रहा है, वह बहुत दर्दनाक है। जिन लोगों ने उत्तराखंड में जाकर लोगों की जान बचाई आज वे बेघर होकर घूम रहे हैं। मुझे लगता है यह अमानवीय है, जब तक सरकार उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती तब तक उनके घर को उजाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है।