हल्द्वानी:उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में गोली लगने से घायल 50 वर्षीय मोहम्मद इसरार की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, हल्द्वानी हिंसा के कई अन्य घायलों का भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। पुलिस ने इसरार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इसरार की मौत किसकी गोली लगने से हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।