देहरादून :उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुलदार का आतंक कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात देहरादून के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके करनपुर में एक बार फिर गुलदार देखे गए और वह भी एक साथ तीन। तीनों गुलदार सड़क पर आराम से घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, करनपुर का इलाका काफी रिहायशी है। यहां डीएवी कॉलेज है और यहां काफी संख्या में स्टूडेंट रहते हैं। ऐसे में एक साथ तीन गुलदारों का इस तरह खुलेआम घूमना किसी बड़ी घटना की आशंका का जन्म देता है, जिससे लोगों में दहशत है। वहीं प्रशासन के हाथ पहले की तरह अब भी खाली हैं और केवल सतर्कता बरतने की बात की जा रही है।