सिंगरौली:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला से जूते के फीते बंधवाने के मामले में एसडीएम पर राज्य सकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं।सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिख रहे हैं। इसके बाद एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।