इस्लामाबाद:ईरान ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया है। ईरान ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के ठिकानों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने कहा कि ईरान के एयरस्ट्राइक से दो बच्चों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से नामंजूर है। इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।