वाराणसी:उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के खिलाफ मंगलवार को वाराणसी में बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने छात्रा के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू कथित दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था। अजय राय ने यूपी सरकार से पूछा कि गैंगरेप के आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों की झड़प भी हो गई। मंगलवार को पीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग की थी। मगर कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उन्हें करीब 200 मीटर पहले गोदौलिया चौराहा के पास रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सड़क पर ही बैठ गए।