भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में आज तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाए हैं और भारत से 296 रन आगे है। इससे पहले आज टीम इंडिया की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई थी। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने किसी तरह टीम इंडिया की लाज बचाई। रहाणे ने 89 और शार्दुल ने 51 रन बनाकर पारी को संभाला।