नई दिल्ली:दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में घना कोहरा छा गया है। दिल्ली-NCR में सुबह घने कोहरी की चादर देखी गई। साथ ही पारा भी गिर गया है। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है, जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।