<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">धार:मध्य प्रदेश में मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर धार जिले के गणेश घाट पर भीषण हादसा हुआ है। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद पांचों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान तीन व्यक्ति जिंदा जल गए और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।</h2>