नई दिल्ली:संसद सुरक्षा में हुई चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम फैसला किया है। संसद की सुरक्षा की सीआईएसएफ को सौंप दी गई है। अब तक दिल्ली पुलिस के जवान संसद की सुरक्षा संभाल रहे थे। संसद की सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर भी है।