विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर आईपीएल नीलामी में मंगलवार को जम कर पैसा बरसा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को नीलामी 20.50 करोड़ रुपये मिलने के कुछ देर बाद उनके साथी गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रूपये में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
कोलकाता नाईट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में कमिंस को खरीदा है। विश्व कप फ़ाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ में खरीदा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने इस नीलामी में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।