नई दिल्ली:राज्यसभा में शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा। हंगामे के कारण पहले सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। 2 बजे सदन प्रारंभ होने पर फिर से विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सदन में चर्चा की मांग की।
अनुमति न मिलने पर सांसदों ने नारेबाजी की, इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को विपक्ष के 23 सांसदों ने नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए सभापति को नोटिस दिया थे। अपने इन नोटिस में विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा की मांग की।
विपक्षी सांसद चाहते थे कि राज्यसभा के शेष सभी कार्य स्थगित करके इस विषय पर चर्चा कराई जाए। लेकिन, चर्चा के लिए दिए गए सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए गए। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे फिर 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।