बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है। बरेली एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि भोजीपुरा के पास हाईवे पर एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई। एक बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।