नई दिल्ली:टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। कैश फॉर क्वेरी मामले में चर्चा के बाद लोकसभा ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी।महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी मामले की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश किए जाने के बाद चर्चा के दौरानकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ”जैसा कि अधीर रंजन ने कहा अगर हमने इस रिपोर्ट का संज्ञान लेने के लिए 3-4 दिन का समय दिया होता और फिर सदन के सामने अपनी राय रखी होती तो आसमान नहीं गिर जाता क्योंकि सदन एक बेहद संवेदनशील मामले पर फैसला लेने जा रहा है। क्या आचार समिति की प्रक्रिया प्राकृतिक न्याय के मूल सिद्धांत को खत्म कर सकती है, जो दुनिया की हर न्याय प्रणाली का आयोजन सिद्धांत है? हमने अखबार में जो पढ़ा जिसे अभियुक्त बनाया गया, उन्हें अपनी अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया, यह कैसी प्रक्रिया है