रायबरेली:उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, रेल कोच फैक्ट्री में तैनात डॉक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों का शव उनके सरकारी आवास से बरामद किया गया है। मामला लालगंज कोतवाली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर का है।
रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पता चला है कि डॉक्टर डिप्रेशन के मरीज थे। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बच्चों को नशे की दवा खिलाकर पहले बेहोश किया है, उसके बाद सिर पर हमला करके उनकी हत्या की है। उसके बाद खुदकी नसों को काटने का प्रयास किया, सफल न होने पर फांसी लगा ली। एसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।