नई दिल्ली:कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री होंगे। आज दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया। रेवंत 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय सचिव के नारायण ने कहा कि हमें खुशी है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है और हम उसका समर्थन कर रहे हैं।