रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी को मिली जमीन की लीज रद्द करने के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से यूपी हाईकोर्ट जाने को कहा है। अदालत ने कहा कि पहले इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हो। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले को एक बेंच बनाकर सुनें।
आजम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार की मौजूदा सरकार के खिलाफ सर्वोच्च अदालत का रुख किया था। समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकार ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को सस्ते दर पर एक स्कूल की जमीन 99 साल के लिए लीज पर दी थी। मौजूदा योगी सरकार ने लीज की शर्तों के उल्लंघन के आधार पर लीज को रद्द कर दिया है।