अहमदाबाद:विश्व कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल में कंगारू की टक्कर भारतीय टीम से होगी। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 213 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया।