नई दिल्ली:दिल्ली में कहर ढ़ाते वायु प्रदूषण के खिलाफ कदम उठाते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले ऐप बेस्ड टैक्सी पर बैन लगाने का निर्देश दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग को ऐप बेस्ड टैक्सी पर बैन लगाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी हवाला दिया।
गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली ऐप आधारित टैक्सियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही गोपाल राय ने बताया कि ऑड-ईवन को लेकर शिकागो यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कुछ अध्ययन हम अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे। ऑड-ईवन पर कोर्ट हमें मंजूरी देता है तो फिर उपराज्यपाल से मंजूरी मांगेंगे।
इसके साथ ही गोपाल राय ने बताया कि हमने आज अघिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश जारी किए। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने कनॉट प्लेस के स्मॉग टावर को बंद कर दिया था। डीपीसीसी को गुरुवार तक स्मॉग टॉवर और रियल टाइम सोर्स स्टडी सेंटर को फुल कैपिसिटी में शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।