बेंगलुरु:पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। पाकिस्तान को इस रेस में बने रहने के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हर कीमत पर चाहिए थी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रन से हराया। मिला। बारिश ने दो बार पाकिस्तानी पारी में खलल डाला। इसके कारण 9 ओवर्स कटे। पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 का टारगेट मिला था। दूसरी बार बारिश के कारण मैच रुकने तक पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 1 विकेट पर 200 रन बना लिए थे। मैच रुकने के वक्त पाकिस्तान की टीम के लिए डकवर्थ लुईस पार स्कोर 179 रन था। फखर जमां 81 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए और बाबर आजम ने 63 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए।
अपने शुरूआती चार मैच जीतने के बाद कीवी टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की इस जीत से साउथ अफ़्रीका को फ़ायदा हुआ है और वे भारत के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुके हैं। अब बाक़ी दो बची सीटों के लिए पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की लड़ाई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है।
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 401 रन देने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए थे जबकि उस समय तक लक्ष्य 180 रन था। ओपनर फखर जमान पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे जिन्होंने मात्र 81 गेंदों में आठ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन ठोके और पाकिस्तान को लगातार आगे बनाये रखा। कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाकर जमान का अच्छा साथ दिया।