चेन्नई:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। चेन्नई में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 283 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर किया था। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था। आज पाकिस्तान को हराकर अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।