पटना:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग (बीजेपी) घबराए हुए हैं। इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर किए गए सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बातें गंभीर नहीं हैं उस पर कोई टिप्पणी करने का मतलब नहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कह रहा है यह बात अभी से चल रहा है क्या? बार-बार बताने के बाद भी इस बात पर चर्चा हो रही है तो इसका कोई मतलब नहीं है। बीजेपी को हर चीज पर एतराज होगा। इतने बढ़िया ढंग से सरकार चल रही है और आपसी तालमेल भी इतना बढ़िया है।