विरुद्धनगर :तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार को दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट होने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं हैं। मृतकों की पहचान को लेकर जांच प्रक्रिया जारी है।
एक सप्ताह पहले शिवकाशी में एक पटाखा इकाई में विस्फोट से सात लोगों की जान चली गई थी। वहीं विरुद्धनगर जिले में पिछले 15 दिनों में पटाखा विस्फोट की पांच अलग-अलग घटनाओं में 30 लोगों की जान चली गई है। शिवकाशी को भारत की पटाखा राजधानी के रूप में जाना जाता है, जहां की पटाखा फैक्ट्रियों का वार्षिक कारोबार लगभग 6,000 करोड़ रुपये है।