ओटावा:भारत और कनाडा में तनाव के बीच कनाडा में रह रहे हिंदुओं में एक अलग तरह की बेचैनी है। खासतौर पर कनाडाई हिंदुओं की बेचैनी उस समय और बढ़ गई जब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो शेयर करते हुए कनाडा के हिंदू समुदाय के खिलाफ जहर उगला और उन्हें कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाने को कह दिया था। तनाव के बीच कनाडा के विपक्षी नेता और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने हिंदुओं के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत पर नाराजगी जाहिर की है।
विपक्षी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता पिएरे पोलिवरे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हर कनाडाई नागरिक को बिना किसी डर के रहने का अधिकारी है और हर समुदाय का इस देश में स्वागत है। हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ घृणित टिप्पणियों को देखा है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हिंदुओं ने देश के हर हिस्से में अपना अहम योगदान दिया है और उनका कनाडा में हमेशा स्वागत है।”
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब खालिस्तानी आतंकी निज्जत की हत्या के बीछे भारत का हाथ बताया था तब पिएरे पोलिवरे ने कहा था कि प्रधानमंत्री को अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए ताकि कनाडा के लोग इस मुद्दे पर कोई राय बना सकें।