लखनऊ :उत्तर प्रदेश में रविवार रात से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ है। सोमवार सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल जमकर बरस रहे हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक रही है।लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ। जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।