पटना:महिला आरक्षण बिल पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “महिला आरक्षण बिल काफी समय से लंबित है। हमारी पार्टी का मानना है कि महिला आरक्षण बिल का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना होना चाहिए। अपने एक वक्तब्य में मनोज झा ने कहा,जब हम आरक्षण सुनिश्चित करें तो उसमें ST/ST और OBC महिलाओं के लिए आरक्षण के भीतर आरक्षण होना चाहिए। नहीं तो हमें अगले 25 सालों तक एक और लड़ाई लड़नी पड़ेगी। हमें यह तय करना होगा हम इसी सत्र में ‘आरक्षण के भीतर आरक्षण’ के साथ महिला आरक्षण विधेयक लाएं और उसे पारित करें।