नई दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इस साल होने वाले 5 राज्यों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16 सदस्यों की चुनावी समिति की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब खरगे-16 टीम बीजेपी को टक्कर देने के लिए तैयार है। खरगे-16 टीम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा अंबिका सोनी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी जगह मिली है।
खरगे की चुनावी समिति में मुस्लिम चेहरे के रूप में सलमान खुर्शीद और मोहम्मद जावेद को शामिल किया गया है। इसके अलावा गुजरात से मधुसूदन मिस्त्री भी टीम में शामिल है। 16 सदस्यों वाली समिति में एन. उत्तम कुमार रेड्डी और छत्तीसगढ़ से टीएस सिंह देव को शामिल किया गया है। टीम में केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, एमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओमकार मारकम को भी जगह मिली है। पार्टी महासचिव और राहुल गांधी के करीबी केसी वेणुगोपाल भी चुनावी समिति का हिस्सा हैं।
अब तक विपक्षी धड़े की बैठक में कांग्रेस लीड रोल में दिख रही है। इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी से कांग्रेस पूरी तरह से बढ़त बनाए हुए दिख रहीहै। इसके बाद अब चुनाव समिति की घोषणा कर कांग्रेस ने संकेत दे दिए हैं कि वे चुनाव को लेकर कितनी एक्टिव है।