भगवंतनगर:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे प्रदेश में विकास का ढिंढोरा पीट रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं उनके राज में जो विकास हुआ है, उतना किसी के राज में नहीं हुआ। लेकिन सीएम योगी के राज में हो रहे विकास का पोल खुद उन्हीं की पार्टी बीजेपी के विधायक खोल रहे हैं। राज्य में विकास का आलम यह है कि उन्नाव जिले के भगवंतनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला करीब 9 महीने से टूटी पुलिया को ठीक कराने की मांग पर धरने पर बैठ गए हैं।
टूटी पुलिया के नहीं बनने से नाराज बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया। उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है, ऐसे में जनता के बीच कैसे जाएंगे और कैसे वोट मांगेंगे। धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ने कहा कि यह पुलिया बीते 8-9 महीने से खराब है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को टूटी पुलिया के बारे में फोन कर जानकारी दी थी।
बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने बताया जब उन्होंने टूटी हुई पुलिया के बारे में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को जानकारी दी तो उन्होंने का कहा कि उनके विभाग में यह पुलिया नहीं आती है। विधायक ने बताया कि जब 15 दिन बाद दोबारा इस संबंध में अभियंता को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में आता है। विधायक के मुताबिक, निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उन्होंने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों से भी जानकारी मांगी थी।