मदुरै:लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग का भयावह वीडियो सामने आया है। ट्रेन में आग लगने से 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दौरान कई यात्री झुलस गए। यह ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक टूरिस्ट कोच में आग लगई। आग लगने के बाद स्टेशन पर कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-ऊधर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग सुबह करीब 5:15 बजे लगी। टूरिस्ट कोच में पहले सिलेंडर में धमाका हुआ, इसके बाद आग लग गई। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि अवैध तरीके से ट्रेन मे सिलेंडर ले जाया जा रहा था।
तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास जिस रेल कोच में आग लगने की घटना हुई उसमें सीतापुर के 10 लोग मौजूद थे। इन सभी की बुकिंग विजय लक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी। 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी। हादसे में जिले के शत्रु दमन सिंह (65) की मौत की सूचना मिली है।