पटना:लालू यादव एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आए। सोमवार को वो रथ जैसी बस में सवार होकर पटना से राबड़ी देवी के साथ गोपालगंज पहुंचे। सर्किट हाउस में सैकड़ों की संख्या में समर्थक लालू-राबड़ी देवी का स्वागत किया।
राजद सुप्रीमो आज रात सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। मंगलवार की सुबह मां थावे भवानी का दर्शन करेंगे और फिर पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना होंगे। लालू प्रसाद 3 साल बाद अपने पैतृक पहुंचेंगे। इससे उसके समर्थक काफी उत्साहित हैं।
लालू प्रसाद ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गांव के लोगों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे। इसके साथ ही उनसे सुख दुख साझा करेंगे। इसके बाद अपने ससुराल भी जाएंगे।
राजद सुप्रीमो को अपने गांव से लगाव है। यहीं एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद लालू प्रसाद ने छात्र राजनीति की और आगे राष्ट्रीय स्तर के नेता हुए।
आरक्षण की राजनीति करने वाले नेताओं में लालू प्रसाद की पहचान अगली पंक्ति में रही है। भाजपा विरोधी नेताओं में उनकी बड़ी पहचान है।
आडवाणी के राम रथ रोकने से वे सबसे अधिक चर्चा में आए थे। यादवों और मुसलमानों का बड़ा वोट बैंक लालू प्रसाद की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है।
लालू प्रसाद जिस रथ पर सवार होकर फुलवरिया रवाना हुए उसे आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए तैयार करवाया गया था। इसमें आगे की तरफ लिखा है युवा क्रांति रथ।
तेजस्वी ने इस पर सवार होकर यात्रा भी निकाली थी। इसमें बैठने की अच्छी व्यवस्था है। जानकारी है कि लालू प्रसाद गोपालगंज में सर्किट हाउस में ठहरेंगे और फिर सुबह के समय फुलवरिया जाएंगे।
किडनी ट्रासप्लांट के बाद खान पान से लेकर बाकी चीजों में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। लोगों से मिलने-जुलने में भी सतर्क रहना पड़ता है। अक्सर वे एक निश्चित दूरी से लोगों से मिलते हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद की सेहत पहले से काफी बेहतर है। कुछ दिन पहले वे तेजप्रताप यादव की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने भी पहुंचे थे।
गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी वे थे। अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ वे पटना के मैरिन ड्राइव पर भी गए थे।
गौरतलब है कि, चारा घोटाला केस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द कराने के लिए CBI ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका मंजूर कर ली है। इस पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी