चेन्नई:तमिलनाडु में रविवार को NEET को खत्म कराने की मांग को लेकर DMK युवा विंग और डॉक्टरों ने एक दिन की भूख हड़ताल की। इसे लेकर पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन भी भूख हड़ताल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने RN रवि पर निशाना साधा और कहा- राज्यपाल को अहंकार हो गया है। आप कौन हो गवर्नर, आपके पास क्या अधिकार है। गवर्नर RN रवि को अपना नाम बदलकर RSS रवि कर लेना चाहिए।
दरअसल, गवर्नर RN रवि एंटी NEET बिल का विरोध कर रहे हैं। पिछलों दिनों NEET की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसके पिता ने भी सुसाइड कर लिया। इस वजह से तमिलनाडु में NEET खत्म कराने को लेकर विरोध तेज हो गया।
मंत्री ने राज्यपाल को डाकिया बताया, जो राज्य के मैसेज केंद्र तक पहुंचाता है। उन्होंने राज्यपाल से पद छोड़ने के साथ ही तमिलानाडु से चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी। साथ ही कहा कि वे DMK के एक छोटे से कार्यकर्ता से भी चुनाव नहीं जीत सकते।
उदयनिधि बोले- केंद्र सरकार को NEET खत्म कर देनी चाहिए। इसकी वजह से स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं। केंद्र सरकार भी राज्य में स्टूडेंट्स की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है। AIADMK भी केंद्र के साथ हाथ मिला रही है।
पिछले दिनों एक स्टूडेंट जो दो बार NEET में फेल हुआ, उसने सुसाइड कर लिया, उसके बाद उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली। ये आत्महत्या नहीं, मर्डर है।
चेन्नई में NEET की तैयारी कर 19 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया था। 24 घंटे के अंदर पिता ने भी आत्महत्या कर ली। एक के बाद एक दो सुसाइड केस सामने आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा था कि NEET परीक्षा खत्म की जा सकती है।
19 साल के एस जगदीश्वरन ने 2022 में 12वीं पास की थी, लेकिन वह दो बार NEET परीक्षा में फेल हो चुका था। इसी वजह से परेशान था। हालांकि, जगदीश्वरन के पिता सेल्वासेकर ने अपने बेटे को उम्मीद के साथ नई कोचिंग में एडमिशन भी दिलाया था।