पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे और वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बुधवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता मेरे संपर्क में हैं। उनसे मेरी बात हुई है सब कह रहे हैं कि 2024 में भाजपा खत्म हो जाएगी।
तेजप्रताप यादव बुधवार को पटना के पाटलिपुत्र इलाके में पार्कों के उद्घाटन करने पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है कि विपक्ष एकजुट हो रहा है। महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।
मंत्री तेजप्रताप यादव से पत्रकारों ने बिग बॉस में विनर एल्विश यादव से संबंधित सवाल किए तो उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के वंशज विनर होते ही हैं। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एल्विश यादव का सपोर्ट किया था। बीजेपी के कई नेताओं ने भी एल्विश के समर्थन में पोस्ट किया था। पत्रकारों ने जब तेजप्रताप यादव से पूछा कि बिहार की बेटी मनीषा रानी को अपने सपोर्ट नहीं किया। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने किया है।
मंत्री तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अमूमन चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को देशद्रोही बता दिया था।बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही कह दिया। उन्होंने कहा है कि देश में रह कर भारत को गाली देना सही बात नहीं है। पटना में चिड़ियाघर में शुरू 3 दिवसीय नेशनल बायोलॉजिस्ट कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह बातें कही।