शिमला : हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों से लगातार जारी बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। जगह-जगह बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से अब तक 58 लोगों की मौत गई है, जबकि 26 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश अभी जारी ही थी कि अब शिमला के कृष्णानगर के विष्णु मंदिर क्षेत्र में भयावह भूस्खलन हुआ है। देखते ही देखते 8-10 घर जमींदोज हो गए हैं। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है, जिन्हें खोजने का अभियान जारी है।
हादसे के सूचना पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का नीरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि अब तक एक शख्स की मौत की सूचना है। सभी एजेंसियां लोगों को बचाने के लिए काम कर रही हैं। आसपास के कई घरों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।