हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया है। यात्रा में राजस्थान के नासिर और जुनैद की हत्या के आरोपी मोनू मानेसर के शामिल होने की खबर पर स्थानीय युवा भड़क गए और विरोध दर्ज कराने के लिए एकत्र हुए तो दोनों पक्षों में जमकर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। बवाल में कई लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की गोली लगने से मौत की भी चर्चा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बवाल के दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात बिगड़ते देख नूंह जिला प्रशासन ने आसपास के पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से अतिरिक्त फोर्स बुला लिया है और साथ ही जिले में धारा 144 लागू करते हुए पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने नूंह जिले की सीमाएं भी सील कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां पहले से जमा एक समूह के लोगों को देखते ही दोनों पक्षों में तकरार शुरू हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों से गोली चलने की भी खबर है। एक दिन पहले गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था। हालांकि हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।
बवाल बढ़ते ही पूरे नूंह शहर का बाजार बंद हो गया। सबसे पहले बवाल स्थल तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। फिर उसके बाद देखते ही देखते नूंह शहर के मेन मार्केट समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए। कई दर्जन गाड़ियों के जलाए जाने के कारण शहर के आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है।