BPSC और UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 में सफल हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत राशि दी जा रही है। BPSC में प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी को 50 हज़ार और UPSC में प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी को बिहार सरकार द्वारा 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई
यह प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जा रही है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इस राशि से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बहुत मदद मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in/scstwelfare/CitizenHome.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, एक्टिव बैंक अकाउंट का पासबुक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी के पास ईमेल आईडी होनी चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय हर चीज की जांच कर लें क्योंकि किसी भी तरह की गलती की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
- यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना देकर इस योजना के तहत राशि प्राप्त की जाती है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- अभ्यर्थी के द्वारा इस आशय का शपथ पत्र समर्पित करना होगा, जिसमें यह उल्लेख हो कि उनके द्वारा पूर्व में किसी विभाग द्वारा संबंधित योजना का लाभ नहीं लिया गया है।