नालंदा में 4 साल का बच्चा शिवम 150 फीट गहरे बोरवेल में खेलते-खेलते गिर गया। घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। बोरवेल से उसके रोने की आवाज आ रही है। रेस्क्यू में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है।
वहीं, पटना से पहुंची एनडीआरफ की टीम बच्चे को निकालने के प्रयास में जुट गई है। घटनास्थल के चारों ओर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है। मौके पर हर कोई बच्चे की सलामती की दुआ करता नजर आया।