गुजरात के जूनागढ़ जिले में भारी बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शहर की सड़कों और गलियों में सैलाब आ गया, जिससे कहीं इंसान बहने लगे तो कहीं भैंस पानी में बह गईं तो कहीं गाड़ियां खिलौनों की तरह बहती नजर आईं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एनडीआरएफ की टीम को उतारना पड़ा है।
जूनागढ़ शहर में लगातार भारी बारिश के चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश से शहर की सड़कों पर सैलाब आ गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि इसमें कई गाड़ियां बह गईं। यही नहीं, पॉश इलाकों में अपार्टमेंट में पानी भर गया। इतना ही नहीं पानी लिफ़्ट और सीड़ियों से भी उपर की ओर आने लगा है। वहीं बाढ़ के पानी में कई जगह लोग बहते-बहते बचे। जबकि कई भैंसें पानी में बह गईं।
भारी बारिश से जूनागढ़ के शकरबाग चिड़ियाघर में पानी भर गया है। यहां मौजूद जानवरों को बचाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस बीच जूनागढ़ एसपी ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों से बहार ना निकलें। एसपी ने कहा कि शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे गंभीर जलजमाव हुआ है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।