जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर के खैरी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है। सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर अपने घर जा रहा था और बस में सवार होकर उधमपुर की ओर आ रहा था। तभी खैरी इलाके में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में जवान समेत तीन अन्य लोगों की भी दुखद मौत हो गई, जबकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।












