मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में भागीरथपुरा के बीजेपी पार्षद कमल बाघेला ने प्रशासन और सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है।
कमल बाघेला ने बताया कि उन्होंने दूषित पानी की समस्या को लेकर तीन साल पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय भी इलाके में लोगों को गंदा और बदबूदार पानी मिल रहा था। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
बीजेपी पार्षद ने कहा कि सिर्फ मौखिक ही नहीं, बल्कि करीब 6 महीने पहले उन्होंने लिखित में भी संबंधित विभागों को शिकायत दी थी। शिकायत में चेतावनी दी गई थी कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद अधिकारियों ने की कदम नहीं उठाया।












