बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों एक सरकारी कार्यक्रम में जिस महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींचकर हटाया था, उन्होंने बिहार छोड़ दिया है। वो अब कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गई हैं। 15 दिसंबर को ये घटना हुई, इसके अगले दिन ही नुसरत कोलकाता में अपने परिवार के पास चली गईं। फिलहाल वो बिहार सरकार की नौकरी जॉइन नहीं करेंगी। परिवार नुसरत को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो वापस बिहार आकर नौकरी जॉइन करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत के परिवार के बेहद करीबी और सीनियर पत्रकार शहनवाज अख्तर ने बताया कि घटना के बाद से नुसरत परवीन सदमे में हैं। परिवार लगातार उन्हें समझा रहा है, लेकिन वो समझने को तैयार नहीं हैं। परिवार ने बिहार लौटने और नौकरी जॉइन करने का फैसला अब नुसरत पर ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसबंर को नुसरत ने अपने भाई को सबसे पहले फोन कर घटना की जानकारी दी थी। फोन के दौरान वो भावुक थीं। भाई ने कोलकाता आने को कहा, इसके बाद वो अगले दिन कोलकाता आ गईं।













