पटना:बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार का गठन हो गया है। पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार राज्य के मख्यमंत्री पद की शपथ ली।बिहार की नई सरकार में सम्राट चौधरी के साथ विजय कुमार सिन्हा भी बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। विजय कुमार सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, डॉक्टर दिलीप जायसवाल, मंगल पाण्डेय को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।













